पटना : कोरोना वायरस दुनिया में कोहराम मचा रहा है। सभी देशों में हर दिन मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 218 हो चुकी है। जबकि 14299 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। इस कारण पूरे अमेरिकावासी दहशत में हैं, वहीं नेताओं और डॉक्टरों के होश उड़े हुए हैं। कैलिफोर्निया के गर्वनर गैविन न्यूसम ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक पत्र लिखा है, जिसमें गर्वनर ने कहा कि अगले 8 हफ्तों में राज्य की 56 प्रतिशत आबादी इस बीमारी से संक्रमित हो जाएगी। बता दें कि न्यूयॉर्क में अब तक 3615 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
हर आदमी को दे रहे 1200 डॉलर
बता दें कि रिपब्लिकन सांसदों ने कोरोना वायरस सहायता राहत और आर्थिक सुरक्षा कानून पेश किया है। इसके तहत 75000 डॉलर की सालाना आय वाले हर व्यक्ति को 1200 डॉलर की मदद करेंगे। बच्चों के लिए 500 डॉलर की अतिरिक्त सहायता की जाएगी।