पटना : दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों में काफी भय का माहौल है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से विदेश में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अपने देश भारत लौटने का इंतजार है। ऐसे में ब्रिटेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों ने खुद को फ्लाइट से इंडिया भेजे जाने की मांग की है। हालांकि छात्रों के एक समूह लंदन में हाईकमीशन (भारतीय उच्चायोग) में रखा गया है। गौरतलब है कि ब्रिटेन में रहने वाले लोगों ने भारत आने के टिकट करा रखी है, लेकिन भारत सरकार की रोक के कारण वह अपने देश नहीं लौट पा रहे हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने 18 से 31 मार्च तक विदेश से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है।
40 छात्रों को मिला रहने को जगह, 19 ने किया इंकार
बताया जाता है कि ब्रिटेन में फंस 59 भारतीय छात्रों ने भारत भेजे जाने की मांग की थी। इनमें 40 छात्रों ने ब्रिटेन सरकार द्वारा रहने की की गई व्यवस्था को स्वीकार कर लिया, जबकि 19 छात्रों ने इंकार कर दिया। बता दें ब्रिटेन में फंसे ज्यादातर छात्र तेलंगाना के हैं। इससे पहले पोलैंड और फिलिपिंस में फंसे भारतीय छात्रों ने सरकार से सुरक्षित भारत बुलाए जाने की मांग की थी।