कोरोना के खिलाफ जनता कर्फ्यू : कश्मीर से कन्याकुमारी तक सन्नाटा, पंजाब में 31 मार्च तक लॉकडाउन

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को जनता कर्फ्यू कामयाब दिख रहा है। देश भर की सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़कें सुनीं हैं। दुकानें बंद हैं, तमाम कार्यालय भी बंद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र की अपील का साफ असर जनता में दिख रहा है। इधर, पंजाब में एक ही दिन में 11 पॉजिटिव केस मिलने के बाद सरकार ने 31 मार्च तक वहां लॉकडाउन कर दिया है। जबकि चंडीगढ़ में अगले कुछ घंटों में लॉकडाउन किए जाने की घोषणा हो सकती है।

इटली से आए 263 छात्र, आईटीबीपी छावला में रखे गए
दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इटली है। जहां से करीब 263 छात्र भारत लौटे हैं। इन सबको सरकार ने आईटीबीपी छावला में रखा है। ताकि इनमें संक्रमण होने के कारण यह बीमारी और लोगों में नहीं फैलें। इधर, मुंबई में रविवार को एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *