पटना : कोरोना वायरस से बिहार में दो मरीजों की मौत के बाद सूबे में डर का माहौल कायम हो गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोगों से सतर्कता बरतने की अपील का असर भी दिख रहा है। लोग अपने घर में रह रहे हैं। दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बिहारवासियों को कोरोना के खिलाफ जंग में संदेश दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सजग रहेंगे, सतर्क रहेंगे, मिलकर बिहार को सुरक्षित बनाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि हारेगी बीमारी जीतेंगे बिहारी। इसके साथ ही तेजस्वी ने अपना एक माह वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया।
तेजस्वी ने अपने आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा
नेता प्रतिपक्ष ने मुंगेर निवासी सैफ की कोरोना से मौत पर दुख जताया और कहा कि एक जान चली गई, अब और नहीं। उन्होंने अपने सरकार आवास को आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल किए जाने की पेशकश की। तेजस्वी ने ट्वीट किया कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी जिम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएंगे। साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का जिम्मा लेंगे। जितना बन पड़ेगा, उतना करेंगे। करोनो से लड़ेंगे, मिलकर उस हराएंगे, बिहार को सुरक्षित बनाएंगे।