पटना : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिल्मी सितारे भी अपने-अपने घर में भी रह रहे हैं। सभी कलाकारों ने अपने जरूरी शूटिंग और तमाम एक्टिविटी को बंद कर सेल्फ आइसोलेशन को मुनासिब समझा हैं। एक्ट्रेस एमी जैक्शन भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एमी जैक्शन का एक तस्वीर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। वायरल फोटो में एमी जैक्शन ने बैगनी रंग का आउटफिट पहन रखा है। एक्ट्रेस की इस फोटो को अब तक 369634 लोगों ने लाइक किया है। बता दें सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के 8.6 मिलियन फ्लोअर्स हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो एमी इसी साल मां बनी हैं।
मलाइका अरोड़ा ने जनता कर्फ्यू के दौरान बजाई ताली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 22 मार्च को घोषित जनता कर्फ्यू का एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी समर्थन किया। रविवार की शाम को एक्ट्रेस अपनी बालकनी में निकलीं और तालियां बजाई। वहीं सात समंदर पार रह रहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी जनता कर्फ्यू की सराहना की।