पटना : कोरोना से देश को बचाने के लिए और इससे संक्रमित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर कोई अपने स्तर सुझाव दे रहा है। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश में स्वास्थ्य सेवाएं कम पड़ रही हैं। ऐसे में सदी के सबसे बड़े नायक अमिताभ बच्चन ने सरकार को एक सुझाव दिया है। अमिताभ बच्चन ने ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने इससे बनने वाले कमरों की भी संख्या का जिक्र किया है। अमिताभ ने बताया है कि 3000 ट्रेनों के हिसाब से करीब 60 हजार कमरे बनेंगे। दरअसल, यह आइडिया मुंबई के राजेश गुप्ता का है, जिनके पोस्ट को अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है।
31 मार्च तक रेलवे सभी ट्रेनें बंद की है
बता दें कि रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन किया है। यानी इस हिसाब से 15 अप्रैल तक कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी, इसलिए बंद ट्रेनों को इस्तेमाल किए जाने का सुझाव लोगों ने दिया है।