#लॉकडाउन से खत्म नहीं होगा कोरोना वायरस का खतरा : WHO

पटना : भारत समेत कई देशों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन कर दिया है। ताकि कम से कम लोग इस बीमारी की चपेट में आए। लेकिन, विश्व स्वास्थ्य संगठन (Who) ने इसे सही ही नहीं ठहराया है। Who के डायरेक्टर जनरल टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने लॉकडाउन करने वाले देशों को चेताया है। जनरल टेडरोस ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कई देशों द्वारा किया गया लॉकडाउन काफी नहीं है। इससे यह महामारी खत्म नहीं होगी। हम सभी देशों से इस समय का उपयोग करके कोरोना पर हमला करने का आह्वान करते हैं।

जानें क्या हैं दुनिया के हालात
बता दें कि अमेरिका से विकसित और समृद्ध देश पूरी तरहकोरोना की चपेट में आ गया है। यहां करीब 54 हजार लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1000 लोग इससे संक्रमित हैं। इसके अलावा सबसे खराब स्थिति इटली की है, जहां हर दिन सैकड़ों लोग इस बीमारी से मर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *