पटना : कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। इसके बावजूद लोग इससे मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए खुद सड़कों पर उतर गईं। मुख्यमंत्री ने ईंट से घेरा बनाकर लोगों को एक-दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाए रखने की अपील की। वीडियो में मुख्यमंत्री कह रही हैं कि जो लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजार आए हैं, वो लोग इस दूसरी का पालन करें। जिसका वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम के साथ कई अधिकारी भी हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग ममता बनर्जी खूब तारीफ कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना से एक की हो चुकी है मौत
बता दें कोरोना वायरस से कोलकाता एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। 57 वर्षीय व्यक्ति कई दिनों वेटीलेटर पर था। बुजुर्ग की कोरोना से मौत के बाद उसे रिश्तेदार भी उसके शव को ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। इस कारण करीब 10 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि शव पर केमिकल का लेप लगाने के बाद रिश्तेदार अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।