बड़ा फैसला : COVID-19 अस्पताल बनेगा, 1000 बेड होंगे, 15 दिनों में बनाने की है योजना

पटना : कोरोना वायरस से लड़ रहे देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना को गंभीरता से लेते हुए ओडिशा सरकार ने अपने यहां COVID-19 अस्पताल बनाने का फैसला लिया है। COVID-19 अस्पताल में 1 हजार बेड होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस अस्पताल को बनाने का काम अगले एक पखवाड़े में शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर ओडिशा सरकार ने कॉपरपोरट्स और मेडिकल कॉलेजों के साथ एमओयू साइन किया है। इसके साथ ही ओडिशा पहला राज्य होगा, जो कोरोना के मरीजों के लिए अस्पताल बनाने जा रहा है। बता दें कि इससे पहले असम सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में आइसोलेशन सेंटर बनाने शुरू कर चुकी है।

अन्य राज्यों को भी करनी होगी पहल
देश के अलग-अलग शहरों में जिस तरह से हर दिन कोरोना से मौत हो रही है, ऐसे में तमाम राज्यों को अपने यहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में काम करना होगा। खासतौर पर बिहार, उत्तरप्रदेश जैसे घनी आबादी वाले राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए राज्य के अलावा केंद्र सरकार को भी फैसला लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *