पटना : कोरोना का कहर दुनिया भर में जारी है। इस महामारी की चपेट में आम और खास सभी लोग आ रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्म जगत के लिए बुरी खबर है, क्योंकि हॉलीवुड के सुपरस्टार मार्क ब्लम (Mark Blum) की कोरोना से मौत हो गई है। मार्क ब्लम का न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा था। इसकी पुष्टि सुपरस्टार की पत्नी जैनेट जैरिश ने की है। जैनेट जैरिश ने बताया कि मेरे पति ने कोरोना के संक्रमण के बाद हुए कॉम्पलिकेशन्स के चलते कल इस दुनिया को छोड़ दिया। इस सुपरस्टार की मौत से पूरी इंडस्ट्री में शोक है। लोग ट्विटर पर मार्क की मौत पर दुख जता रहे हैं। बता दें कि मार्क ब्लम Desperately Seeking Susan और Crocodile Dundee जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन फिल्मों से वह बेहद लोकप्रिय हैं।
न्यूयॉक है कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित
बता दें कि अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में कोरोना ने पूरी तरह अपना पांव पसार लिया है। अमेरिका में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 75 हजार हो गई है। सबसे अधिक न्यूयॉर्क कोरोना से प्रभावित है। जहां हर दिन सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं। जबकि दर्जन भर लोगों की मौत इस महामारी से हो रही है।