पटना : कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर योगदान दे रहा है। राजनेता, बिजनेस, क्रिकेट और एक्टर के बाद धार्मिक संस्थाएं भी आगे आ रहे हैं। इसकी शुरुआत पटना के महावीर मंदिर से हुई। महावीर मंदिर ने बिहार सरकार को कोरोना के मद्देनजर बचाव और राहत कार्य के लिए एक करोड़ रुपए दिए। अब शिरडी साईं ट्रस्ट भी महाराष्ट्र सरकार को राहत कोष में एक बड़ी रकम दे रहा है। जी हां, शिरडी साईं ट्रस्ट ने महाराष्ट्र सरकार को 51 करोड़ रुपए दिए हैं। गौरतलब है कि कोरोना से देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है। ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने के लिए सरकार को भी अधिक फंड की जरूरत होगी, इसको देखते हुए शिरडी साईं ट्रस्ट यह रिलीफ फंड दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने दिए हैं 50 लाख रुपए
पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने सरकार के राहत कोष में 50 लाख रुपए दिए हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सचिन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए दिए हैं। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान और यूसुफ पठान ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों में 4000 मास्क बांटे हैं।