पटना : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। देश भर में अब तक इस महामारी से 23 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें ज्यादातर लोग 50 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं। लेकिन, बिहार में कोरोना से सबसे ज्यादा युवा प्रभावित हैं। जी हां, बिहार में कोरोना से पहली मौत मुंगेर निवासी सैफ की हुई। इसकी उम्र 35 साल थी। पटना के दीघा क्षेत्र निवासी महिला भी कोरोना पॉजिटिव है। इनकी उम्र भी 40 साल है। बताया जाता है कि महिला नेपाल से आई थी। शुक्रवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। दोनों ही युवा हैं। इसमें एक पटना बाइपास स्थित निजी अस्पताल का वार्ड ब्वॉय है। इसकी उम्र भी 25 साल है। सीवान निवासी मरीज की भी उम्र 33 साल है। पटना के ही फुलवारीशरीफ निवासी मरीज की उम्र 26 साल है। मुंगेर निवासी सैफ की पत्नी की भी 36 साल की है। नालंदा निवासी मरीज भी 30 साल का है। बता दें इससे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कोरोना को लेकर युवाओं को आगाह किया था।
सीवान में एक ही परिवार के 13 लोग आइसोलेट
सीवान में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के घर के 13 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। गौरतलब है कि सीवान के नौतन प्रखंड निवासी युवक विदेश से आया था। इस परिवार के शेष 13 लोगों को महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जबकी इसी जिले के बसंतपुर निवासी दो युवक संदिग्ध मिले हैं। जिन्हें जांच के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है।