पटना : बिहार में कोरोना के मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन द्वारा ही लापरवाही होना बड़ी मुसीबत को दावत दे सकता है। पटना के आईजीआईएमएस के नर्सों ने शनिवार को इसको लेकर हंगामा किया। हंगामा कर रही नर्सों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहा है। बता दें कि आक्रोशित नर्सें पर्सनल प्रोटेक्टिव किट की मांग कर रही हैं। वहीं अस्पताल में महज 150 ही पर्सनल प्रोटेक्टिव किट हैं। दूसरी ओर प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में पर्याप्त पर्सनल प्रोटेक्टिव किट है।
पीएमसीएच और एनएमसीएच में भी हो चुका है हंगामा
इससे पहले पटना पीएमसीएच और एनएमसीएच के भी स्वास्थ्यकर्मी बुनियादी और सुरक्षात्मक चीजों की कमी को लेकर हंगामा कर चुके हैं। एनएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने मास्क तक होने की शिकायत पर अस्पताल अधीक्षक को घेरा था।