पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश 15 अप्रैल तक लॉकडाउन है। सभी तरह सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों को बंद करने का आदेश आए हैं। ऐसे में यदि कोई कंपनी खुली या फिर बंद भी (दो परिस्थितियों) में आपकी अनुपस्थिति पर वेतन नहीं कटेगा। जी हां, श्रम मंत्रालय ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। साथ ही राज्यों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। अगर, आपको अपने वेतन कटने की चिंता थी तो परेशान नहीं हो, आपको आपका पूरा वेतन मिलेगा। इसलिए अपने-अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें।
मंत्रालय ने वर्क फ्रॉम होम कराने का दिया सुझाव
मंत्रालय ने स्पष्ट निर्देश जारी कर कहा कि ऐसी स्थिति में कर्मचारी का हर दिन ऑफिस आना मुमकिन नहीं है। इसलिए बेहद जरूरी काम हो तो अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की आजादी दें। इसके अलावा सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों को भी नहीं हटाने की अपील की है। मंत्रालाय ने कहा कि इससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी और उनका मनोबल भी नीचे गिर जाएगा।