पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए देश भर में लॉकडाउन है। एक हफ्ते से हर तरह की गतिविधियों पर पूरी पाबंदी लगी है, लेकिन बिहार में कानून का लगातार उल्लंघन हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान ही सुपौल जिले में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। फिल्म की शूटिंग पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतौली गांव में चल रही थी। बताया जाता है कि पीपरा बीडीओ और सीओ को शूटिंग चलने की जानकारी थी, लेकिन इन दोनों पदाधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एसएसपी मनोज खुद मौके पर पहुंचे और सूचना को सही पाया। इस पर एसएसपी ने फिल्म के प्रोड्यूसर पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शूटिंग की जानकारी पर इकट्ठा हो रही थी भीड़
रतौली गांव में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चलने की जानकारी पूरे गांव और आसपास के गांव में हो गई थी। इस कारण काफी संख्या में ग्रामीण शूटिंग देखने के लिए इकट्ठा हो रहे थे। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका बढ़ गई थी, जिसको देखते हुए एसएसपी ने कार्रवाई की।