पटना : पुणे में कोरोना के कारण सोमवार को एक शख्स की मौत हो गई। हालांकि पुणे में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। वहीं, महाराष्ट्र मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। जबकि 215 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। बताया जाता है कि जिस शख्स की मौत हुई है वह दीनानाथ मंगेश्कर अस्पताल में भर्ती था। इनकी उम्र 52 साल थी। गौरतलब है कि देश में कोरोना से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 1071 लोग इससे संक्रमित हैं।
केरल में सबसे अधिक 194 मरीज
देश में कोरोना का पहली मरीज केरल में मिली थी। युवती विदेश से पढ़कर आई थी। हालांकि वह ठीक हो गई, लेकिन देश में कोरोना के सबसे अधिक मरीज केरल में ही हैं। यहां करीब 194 लोग इस महामारी की चपेट में हैं। वहीं, एक की मौत हो चुकी है।