पटना : देश में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन है। अनाश्वयक घर से घूमने पर तरह-तरह की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस वाहन जब्त कर रही है। चालान काट रही है। लाठियां भांज रही है। लेकिन, इन सबसे इतर राजस्थान में बेवजह सड़कों पर घूमने वालों से प्रशासन काम ले रही है। जी हां, राजस्थान के झुंझुनू में सड़क पर बेवजह घूम रहे दो युवकों को क्ववारेंटाइन वार्ड में सफाई करने का काम दिया गया है। दोनों युवकों को तीन दिनों तक क्वारेंटाइन वार्ड की दो घंटे सफाई करनी है। बता दें राजस्थान में पिछले 12 घंटे में कोरोना के 13 मरीज मिले हैं। मंगलवार को चार नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
लॉकडाउन को लेकर पुणे हुआ सख्त
लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुणे प्रशासन अब बहुत सख्त हो गया है। सड़कों पर बेवजह घूमने पर नकेल कसने के लिए यहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बता दें कि सोमवार को पुणे में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई थी। जबकि यहां कोरोना के अब तक 45 मरीज मिल चुके हैं।