पटना : दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण पूरे देश में कोरोना फैल रहा है। तेलंगाना में कोरोना से 6 लोगों की मौत भी इसका नतीजा है। इसके अलावा अंडमान 10 पॉजिटिव मरीज भी दिल्ली सरकार की लापरवाही का आइना है। बता दें दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में 1-15 मार्च तक देश-विदेश से करीब 1830 लोग तब्लीग-ए-जमात में भाग लेने आए थे। इसके बाद ये 1830 लोग भारत के अलग-अलग राज्यों में चले गए। अब मामला उजागर होने के बाद करीब 860 लोगों को मरकज से निकालकर अस्पतालों में जांच के लिए पहुंचाया गया है। जबकि अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
किस राज्य से कितने लोग हुए थे शामिल
दिल्ली के मरकज में अंडमान से 21, असम से 216, बिहार से 86, हरियाणा से 22, हिमाचल से 15, हैदराबाद से 55, कर्नाटक से 45, केरल से 15, महाराष्ट्र से 109, मेघालय से 5, मध्यप्रदेश से 107, ओडिशा से 15, राजस्थान से 19, रांची से 46, तमिलनाडु से 501, उत्तराखंड से 34, उत्तरप्रदेश से 156, पश्चिम बंगाल से 73 लोग शामिल हुए थे।
अलग-अलग देशों से आने वाले लोग का जानें आंकड़ें
दिल्ली के मरकज में इंडोनेशिया से 72, थाईलैंड से 71, श्रीलंका से 34, म्यांमार से 33, कीर्गिस्तान से 28, मलेशिया से 20, नेपाल से 19, बांग्लादेश से 19, फिजी से 4, इंग्लैंड से 3, कुवैत से 2, फ्रांस से 1, सिंगापुर से 1, अल्जीरिया से 1, जीबौती से 1 और अफगानिस्तान से एक शख्स आया था।