पटना : भारतीय सेना की ओर से राजस्थान के जैसलमेर में चल रहे क्वारेंटाइन सेंटर में कोरोना के नौ पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सभी को ईरान से लाया गया था। कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि जैसलमेर में तीन क्वारेंटाइन सेंटर चलाए जा रहे हैं, जहां करीब 484 भारतीय लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। इनमें नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि अन्य में इस महामारी के कोई लक्षण नहीं हैं। बता दें राजस्थान में कोरोना के करीब 69 मरीज हैं।
देश में 6 क्वारेंटाइन सेंटर चला रही है सेना
पांच दिन पहले सेना ने देश के अलग-अलग हिस्सों में क्वारेंटाइन सेंटर खोला है। ये क्वारेंटाइन सेंटर फिलहाल- हिंडन, मानेसर, जैसलमेर, जोधपुर, घाटकोपर और चेन्नई में चल रहे हैं। इसके अलावा सेना ने पीएम राहत कोष में भी रुपए दान दिए हैं