पटना : उत्तरप्रदेश में कोरोना से पहली मौत मंगलवार को हो गई। युवक 25 साल का था। इस महामारी की चपेट में आकर देश में कुल 51 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या करीब 1600 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 227 नए मामले आए हैं। बता दें कि यूपी में जिस मरीज की कोरोना से मौत हुई है, वह गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। इलाज करने वाले डॉक्टर समेत तमाम स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है। इस मृतक से जुड़े तमाम लोगों की पहचान कर, उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है। साथ ही मरने वाला शख्स जिस जगह रहता था, उसके इलाके को सील कर दिया गया है और सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि संक्रमण नहीं फैले।
गुजरात में फैल रहा कोरोना, स्वास्थ्य विभाग के पास कोई जानकारी नहीं
गुजरात में सोमवार को कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा इस वायरस से संक्रमित 10 लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को पूरी और सटिक जानकारी भी नहीं है। इन्हें कोरोना कैसे हुआ, इसको लेकर अब भी असमंजस बना है। माना है जा रहा है कि इन 10 लोगों में संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन से हुआ है।