पटना : कोरोना वायरस से जंग जीत चुकी मुरादाबाद की युवती ने देशवासियों के साथ अपना अनुभव साझा किया है। मारिशा शुक्ला ने 36 सेकेंड का वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है। मारिशा ने बताया कि आइसोलेशन से डरने की जरूरत नहीं है। इस महामारी से डरने की नहीं, बल्कि लड़ने की जरूरत है। अपने वीडियो में मारिशा डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना कर रही है। साथ ही देशवासियों से अपील कर रही हैं कि वे सरकार और डॉक्टरों की सलाह मानें और उन्हें सहयोग करें। गौरतलब है कि युवती फ्रांस में पढ़ाई करती है और वह 18 मार्च को मुरादाबाद आई थी। जहां कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देश में 156 मरीज हो चुके हैं ठीक
देश में कोरोना के अब तक करीब 2300 मरीज मिले हैं। इनमें 56 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 156 मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि गुरुवार को इंडिया में 342 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इधर, बिहार में गुरुवार की शाम कोरोना का एक और मरीज मिला।