Covid-19 : बाहर से कोई सामान मंगाने से पहले बरतें कुछ सावधानियां, नहीं तो बढ़ सकती है परेशानी

पटना : कोरोना वायरस का संक्रमण कई माध्यमों से फैल रहा है। इसमें केवल इंसानों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने रखने से काम नहीं चलेगा। न ही केवल अपने हाथों को बार-बार धोने और मास्क पहनने से, बल्कि घर में आने वाले सामानों को लेकर भी कुछ एहतियात बरतने की जरूरत है। इसमें सबसे जरूरी बात है कि कोई भी चीज अगर आप बाहर से मंगवाते हैं तो उसको अलग जगह पर रख दें। कम से कम 72 घंटे बाद ही उसे इस्तेमाल करें या अपने करीब लाएं, क्योंकि कोरोना का वायरस एक जगह पर 72 घंटे ही रहता है। अगर, डिलिवरी ब्वॉय के माध्यम से कोई चीज मंगवाते हैं तो उससे अच्छी खासी दूरी बनाए रखें और ऑर्डर देने वाले के हाथों से डायरेक्ट पार्सल नहीं लें।

फल और सब्जियां लाएं तो पानी में डालकर अलग रखें
बाजार से फल या सब्जियां खरीदकर लाने पर उसे सीधा अपने किचन या रूम में नहीं ले जाएं। उसे पहले पानी भरी बाल्टी में डाल दें और कुछ देर बाद धोकर सूखने के लिए रख दें। सूखने के बाद ही उसे बनाएं या कमरे में स्टोर करें। इन छोटी-छोटी बातों पर अमल करके आप कोरोना के संभावित संक्रमण या फिर अन्य बीमारियों से भी बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *