पटना : कोरोना का संक्रमण इंसानों के बाद अब जानवरों को भी होने लगा है। पहला मामला अमेरिका से आया है, जहां के चिड़ियाघर (Zoo) में एक बाघिन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बाघिन में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सोमवार को भारत में सभी चिड़ियाघरों को हाईअलर्ट कर दिया गया है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) सदस्य एसपी यादव ने राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि न्यूयॉर्क के ब्रोन्क्स चिड़ियाघर में एक बाघिन के कोरोना हुआ है। गौरतलब है कि 16 मार्च को जू के जानवरों का सैंपल लेकर उनकी जांच कराई गई थी, जिसमें एक बाघित कोरोना पॉजिटिव मिली।
सीसीटीवी से निगरानी करने का दिया निर्देश
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सभी चिड़ियाघर के निदेशकों से कहा कि वे अपने यहां के तमाम जंतुओं पर सीसीटीवी से निगरानी रखें। किसी तरह के असामान्य लक्षण मिलने पर उनका सैंपल जांच के लिए पशु स्वास्थ्य संस्थानों को भेजें।