Covid-19 : कोरोना का केंद्र रह चुके केरल से सीखें अन्य राज्य, पेशेंट जीरो मुहिम ने किया कमाल

पटना : देश में कोरोना का पहला मरीज केरल में मिला। इसके बाद केरल में कई मरीज मिले। भारत में कोरोना का केंद्र केरल कहा जाने लगा। लेकिन, वर्तमान में अन्य राज्यों की तुलना में केरल में कोरोना मरीजों की संख्या कम है। 30 मार्च से अब तक कोरोना के यहां सिर्फ 84 नए केस आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 306 है। बता दें केरल ने कोरोना पर नियंत्रण पेशेंट जीरो मुहिम से किया। जहां देश में तीन अप्रैल तक 66 हजार जांच हुई, उसमें केरल में ही 10 हजार जांच की गई है। यहां सर्दी-जुकाम और बुखार वाले तमाम लोगों की जांच की गई। इसके अलावा कोरोना पीड़ित मरीज के संपर्क के तमाम लोगों की हर तरह की जांच और क्वारेंटाइन को प्राथमिकता दी गई। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन-रात लगी रही।

1.70 लाख लोग क्वरेंटाइन किए गए, समय 28 दिन का
देश के सभी राज्यों में लोगों को 14 दिन के क्वरेंटाइन में रखा जा रहा है, लेकिन केरल में यह समय 28 दिन का रखा गया है। यहां तमाम लोग अस्पताल या घर या फिर क्वारेंटाइन सेंटर 28 दिन डॉक्टरों और स्वाथ्यकर्मियों की निगरानी में रखे जा रहे हैं। एक आंकड़े के मुताबिक केरल में करीब 1.70 लाख घर में क्वारेंटाइन किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *