पटना : देश में 24 मार्च की रात से लागू लॉकडाउन के कारण हजारों लोगों के सामने खाने की समस्या हो गई है। लोग जहां-तहां भूखे-प्यासे फंसे हैं। इन भूखे-प्यासे लोगों के लिए महिंद्रा कंपनी ने 10 किचन खोले हैं। इन किचन में खाना बनाकर लोगों को भोजन कराया जा रहा है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने ट्विट कर बताया कि महिंद्रा ने इस हफ्ते 50 हजार लोगों को खाना खिलाया है। जबकि 10 हजार जरूरतमंदों को राशन दिया गया है।
पीएम केयर्स फंड में दिए थे पैसे
बता दें महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पीएम केयर्स फंड में रकम दान किया था। इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अपील पर लोगों को खाना और राशन दे रहे हैं।