Covid-19 : बारूद और हथियार बनाने वाली फैक्ट्री बना रही मरीजों के लिए टेंट, सुविधाओं से है लैस

पटना : देश में कोरोना पीड़ितों की बढ़ती संख्या को लेकर लगातार आइसोलेशन सेंटर और बेड की मांग उठ रही है। प्रधानमंत्री मोदी खुद कंपनियों से उनकी सुविधा अनुसार चीजें बनाने की अपील की है। ऐसे में सेना के लिए हथियार और गोला बारूद बनाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री आगे आई है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री एक ऐसा टेंट बनाई है, जिसमें बेड के साथ तमात मेडिकल सुविधाए हैं। यानी कोरोना संदिग्धों या संक्रमित लोगों का इस टेंट में आसानी से इलाज किया जा सकता है। ऐसे टेंट फिलहाल हर दिन 100 बनाए जा सकते हैं। बता दें कि पांच यूनिट में इस टेंट को बनाया जा सकता है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के चेयरमैन हरि मोहन ने बताया कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बॉडी शूट बनाया जा चुका है।

टेंट की लंबाई-चौड़ाई का भी रखा गया है ख्याल
बता दें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने टेंट का निर्माण हर चीज को ध्यान में रखकर किया है। कानपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री के मुताबिक टेंट की लंबाई 2050 मिलीमीटर और चौड़ाई 4660 मिलीमीटर है। जबकि इसकी ऊंचाई 2850 और वॉल की ऊंचाई 1900 है। टेंट 9.55 स्कायर मीटर में लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *