पटना : कोरोना को लेकर हर दिन सरकार और डॉक्टर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। इसके बावजूद लोग बैंक, सब्जी मंडी और राशन दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहे हैं। जो इस बीमारी के चेन को बढ़ा सकता है। जी हां, कोरोना का एक मरीज 60 दिनों में 59604 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सोशल डिस्टेंस कितना जरूरी है। सोशल डिस्टेंस के साथ घर से जब भी बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क जरूरी लगाएं। ये सावधानियां ही कोरोना के संक्रमण चेन को तोड़ेगी।
घर का मास्क सबसे सुरक्षित
एक शोध के मुताबिक सर्जिकल मास्क पर कोरोना का वायरस एक हफ्ते तक जिंदा रहता है। ऐसे में घर का मास्क का सबसे सुरखित है और घर पर बनाने भी आसान है। इसे आप कोई भी सूती कपड़े से बना सकते हैं। 20/20 इंच का कोई भी साफ-सुथरा कपड़ा लें और मास्क तैयार कर लें।