पटना : कोरोना में कारगर दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की मांग अब ब्राजील ने भारत से की है। ब्राजील ने भारत से मलेरिया रोधी यह दवा मांगते हुए कहा कि यह संजीवनी बूटी की तरह है। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात कर हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा की मांग की थी, जिस पर मोदी ने कहा था – हम पहले अपनी जनता को देखेंगे। फिर जीतना संभव होगा, आपकी मदद करेंगे। दो दिन बाद ट्रंप ने भारत से इस दवा के निर्यात पर लगी रोक को भी हटाने की मांग की थी। अब ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने पत्र लिखकर मोदी से कहा कि जिस तरह से हनुमान भगवान राम के भाई लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए हिमालय से संजीवनी लाए थे और यीशु ने बीमार लोगों को ठीक किया था, वैसे ही भारत यह दवा देकर लोगों को बचाएगा।
दुनिया भर में लोग कोरोना से हैं संक्रमित
बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैली है यह महामारी (कोरोना) आज पूरी दुनिया में फैल चुकी है। सबसे अधिक प्रभावित इटली, अमेरिका और स्पेन हैं। इसके अलावा अब अन्य देशों में भी कोरोना के कारण स्थिति भयावह हो रही है। वहीं, दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में स्थिति कुछ अच्छी दिख रही है।