पटना : कोरोना से बचाव को लेकर बरती जा रही लापरवाही के कारण बिहार में मरीजों की संख्या 50 हो गई है। एक दिन पहले तक यह आंकड़ा 39 था, लेकिन बीते 24 घंटे में 11 नए केस मिले हैं। सबसे अधिक पॉजिटिव सीवान जिले के हैं। एक दिन पहले भी इस जिले के ही दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली थीं। बता दें गुरुवार की सुबह जो 11 नए मरीज मिले हैं, उनमें सीवान जिले के 9 मरीज एक ही परिवार के हैं। ये सभी उस युवक के ही परिवार के हैं, जो ओमान से अपने गांव लौटा है और तीन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इधर, बेगूसराय में दो मरीज मिले। इसमें दोनों युवक है। इससे पहले लगातार दो दिन तक एक भी मरीज नहीं मिलने से बिहारवासी में खुशी की लहर थी, लेकिन गुरुवार को 11 नए मरीज मिलने के बाद सबमें कोरोना को लेकर दहशत बढ़ा है, वहीं जागरुकता कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ी है।
फिलहाल, बिहार के कुल मरीजों का 40 फीसदी आंकड़ा सिर्फ सीवान में है।एक तरह से ये जिला बिहार का कोरोना हब बन गया है। सीवान का पहला कोरोना पॉजिटिव लॉकडाउन के तीसरे दिन यानी 27 मार्च को नौतन थाना इलाके के अंगौता गांव का था। इसके बाद जिले के 4 वे लोग संक्रमित पाए गए जो खाड़ी देशों से बिहार वापस लौटे थे। आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता गया और 20 तक जा पहुंचा है। हालांकि इनमें से 5 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। लेकिन जिले ने आंकड़ों का रिकॉर्ड बनाकर स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। यही वजह है कि सरकार ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है।
इधर, कोरोना से प्रभावित बिहार की मदद के लिए दुनिया के सर्वाधिक अमीर में से एक माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स आगे आए हैं। उसकी संस्था बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बिहार को 15 हजार कोरोना टेस्ट किट दिए हैं। ये किट बुधवार को सीधे सिंगापुर से पटना लाए गए।
2020-04-09