Covid-19 : दिल्ली मरकज से बिहार लौटे जमाती को कोरोना, नवादा का है रहने वाला, जिले में दहशत

पटना : दिल्ली निजामुद्दीन मरकज स्थित तब्लीगी जमात कार्यक्रम से बिहार लौटा एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मरीज को क्वारेंटाइन किया गया है। यह नवादा जिले का रहने वाला है। बताया जाता है कि 38 साल का यह जमाती अपनी जांच कराने नवादा सदर अस्पताल पहुंचा, जहां से इसका सैंपला पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल भेजा गया। बता दें कि केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को 194 जमातियों की सूची भेजी, जो दिल्ली मरकज कार्यक्रम में शरीक हुए थे। इनमें सहरसा और किशनगंज दर्जन भर जमाती मिले, लेकिन सबकी रिपोर्ट निगेटिव थी। इससे पहले समस्तीपुर में नौ जमाती एक मस्जिद से पकड़े गए थे। इनकी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव थी। अभी अन्य कई जमातियों की तलाश जारी है।

सूबे का है पहला मामला
देश भर में जमातियों ने कोरोना का संक्रमण फैलाने का काम किया। सबसे पहला मामला तेलंगाना से आया था, जहां 6 जमाती कोरोना पॉजिटिव थे और इलाज नहीं कराने से उनकी मौत हो गई। वहीं, उत्तरप्रदेश में कुल मरीजों की संख्या में आधे से ज्यादा जमाती ही हैं। जबकि बिहार में जमाती को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *