पटना : भारत ने अमेरिका को मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की पहली खेप भेज दी है। भारत ने 35.82 लाख गोलियां अमेरिका भेजे जाने की स्वीकृति दी है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड टंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कोरोना मरीजों को दी जाने वाले हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की मांग की थी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम पहले अपनी जनता को देखेंगे। फिर जितना संभव होगा, आपकी मदद करेंगे। ऐसे में भारत ने अमेरिका के कोरोना पीड़ित मरीजों की जान बचाने के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात से रोक हटा लिया है। इसके साथ ही भारत ने अमेरिका को दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाली 9 टन फार्मास्यूटिकल सामग्री भेजी है।
ब्राजील ने भी मांगी है हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
बता दें कि भारत से अमेरिका के अलावा ब्राजील ने भी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा मांगी है। हालांकि अभी सिर्फ अमेरिका को भी दवा निर्यात की गई है। गौरतलब है कि भारत पूरी दुनिया में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बनाने वाला सबसे बड़ा देश है।