Covid-19 : देश में 24 घंटे में 38 मौतें, राजस्थान में आज मिले 96 केस, कुल मरीज 8356

पटना : देश में कोरोना मरीजों की संख्या में अब बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को 909 नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 8356 हो गई है। जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में शनिवार को 174 पॉजिटिव मरीज मिले थे, वहीं रविवार को राजस्थान में 96 केस मिले हैं। देश भर में पिछले एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या जहां तेजी से बढ़ी है, वहीं अर्थव्यवस्था में गिरावट के मद्देनजर लॉकडाउन को हटाने की मांग और बढ़ाने की मांग पर संशय बरकरार है।

राज्यों की जानें स्थिति
महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 1895 मरीज हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 969, दिल्ली-1069, राजस्थान-796, तेलंगाना-503, मध्यप्रदेश-529, उत्तरप्रदेश-452, गुजरात-468, आंध्रप्रदेश-405, केरल-373, हरियाणा-179, पंजाब-158, पश्चिम बंगाल-126, बिहार-64, झारखंड में 17 मरीज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *