दिल्ली-एनसीआर को भूकंप का 3.5 का झटका, लोग करें क्या, घर के बाहर कोरोना-अंदर भूकंप

पटना : कोरोना से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को रविवार की शाम भूकंप का झटका भी लगा। करीब पांच सेकेंड तक लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया। भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर 3.5 मापा गया। भूकंप आने के बाद लोगों में जिंदगी बचाने को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, क्योंकि घर के बाहर निकलने पर कोरोना के संक्रमण का खतरा है और घर के अंदर रहने पर भूकंप से मरने का। ऐसे में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है। गौरतलब है कि 27 मार्च को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप आया था। वहां भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी।

6 से ज्यादा तीव्रता होती तो खतरनाक होता
दिल्ली-एनसीआर में आए 3.5 तीव्रता के भूकंप से लोगों में भय का माहौल बना है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर भूकंप की तीव्रता 6 से ज्यादा होती तो वह खतरनाक साबित होता। वहीं, भूकंप आने से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों की बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *