पटना : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन यहां मरीजों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को 82 नए पॉजिटिव केस आए। इसमें मुंबई के 59 मरीज हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो हजार के पार चला गया है। बीते 24 घंटे में यहां 221 नए केस आए हैं। वहीं, रविवार को 22 लोगों की मौत हो गई थी। हालात को नियंत्रित करने के लिए नागपुर ईस्ट के भाजपा विधायक ने सतरंजीपुरा में मिलिट्री उतारने की मांग की है। नेता ने बताया कि उन्होंने मिलिट्री उतारने की मांग को म्यूनिसिपल कमिश्नर के समक्ष रखा है। बता दें कि देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है।
दिल्ली के 47 इलाके सील किए गए
देश की राजधानी दिल्ली में वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने सोमवार को 47 इलाकों को सील कर दिया। पुलिस ने इन लोगों में पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दी है। इससे पहले उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने यहां 14 जिलों को सील किया है।