पटना : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है। सोमवार की दोपहर 2 बजे तक कोरोना मरीजों की संख्या नौ हजार पार कर गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के मरीज 9152 हो गए हैं। हालांकि एक्टिव मरीज 7987 ही है। जबकि अब तक 332 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में करीब 35 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। बता दें कि देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 22 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में पांच, गुजरात में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और तमिलनाडु, झारखंड, आंध्रप्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
नोएडा में आया कोरोना से जुड़ा चौंकाने वाला मामला
नोएडा अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से ठीक हो चुके दो मरीज फिर से पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी होने के बाद डॉक्टरों ने उसे फिर से अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बता दें कि यह देश में पहला मामला है, जिसमें कोरोना से ठीक हुआ मरीज दोबारा पॉजिटिव पाया गया है।