पटना : बिहार के कई जिलों में मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह पांच बजे तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश हुई। करीब एक घंटे तक आंधी और बारिश होती रही। वहीं, मुंगेर में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि सदर प्रखंड तौफिर टीकारामपुर निवासी 29 वर्षीय कौशल यादव और बांका जिले के बंधुडीह गांव निवासी राकेश यादव की मुंगेर के अग्रहण गांव में वज्रपात से मौत हो गई। दोनों एक श्राद्ध भोज में शामिल होने गए थे। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, बारिश के कारण तमाम जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर और भागलपुर में अलर्ट जारी किया है।
फसलों को पहुंचा नुकसान
मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह हुई बेमौसम बारिश से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। लॉकडाउन के कारण किसानों की फसल खेत में ही पड़ी है। कई किसानों की फसल कटनी है तो कइयों की काटकर रखी है। ऐसे में बारिश से इन फसलों के बर्बाद होने की आशंका बढ़ गई है।