पटना : राष्ट्रपति भवन में कोरोना के दस्तक के बाद यह वायरस लोकसभा में पहुंच गया है। लोकसभा के हाउस कीपिंग का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव यह कर्मचारी 10 दिन पहले भी बीमार पड़ा था। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक दिन में तमाम चेकअप के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन, फिर उसमें बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण दिखे। इसके बाद उसे 18 अप्रैल को फिर राम मनोहर लोहिया अस्पताल जांच के लिए भेजा गया। रविवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति भवन में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। हालांकि संसद का सत्र 23 मार्च से ही स्थगित है।
बेटा संसद भवन के सीसीटीवी विंग में है
लोकसभा के कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के परिवार की जानकारी जुटाकर उनकी भी जांच कराई जा रही है। कर्मचारी की पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी के चार पोते की भी जांच कराई जाएगी। इनमें कर्मचारी एक बेटा संसद भवन के सीसीटीवी विंग में काम करता है।