पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 65वीं मुख्य परीक्षा के लिए चार मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई तक है। जबकि ऑफलाइन में अभ्यर्थी 28 मई तक आवेदन भेज सकते हैं। बीपीएससी ने 423 पदों के लिए भर्ती निकाली है। परीक्षा में तीन विषयों से सवाल होंगे। जिसमें दो विषय अनिवार्य हैं। सामान्य हिंदी से 100 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। इसमें क्वालिफाइंग मार्क्स 30 अंक हैं। इसके अलावा सामान्य अध्ययन में दो पेपर होंगे। दोनों पेपर मिलाकर 300 अंक के सवाल होंगे। ऑप्शनल विषय में 300 अंक का एक पेपर होगा। जबकि परीक्षा में तीन घंटे का समय मिलेगा। बता दें कि मुख्य परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 120 अंक का होगा।
जनरल अभ्यर्थी के 750 रुपए शुल्क
बता दें कि बीपीएससी 65वीं की परीक्षा शुल्क जनरल केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए है। जबकि एससी-एसीटी के लिए 200 रुपए, महिलाओं के लिए 200, दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 200 रुपए है। परीक्षा जून में होगी और अक्टूबर तक रिजल्ट आ सकता है।