पटना : देश में लागू लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने को है। हर किसी को तीन मई का इंतजार है, क्योंकि इस दिन लॉकडाउन की दूसरी अवधि पूरी होगी। दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लोगों में तीसरे लॉकडाउन को लेकर ही चिंता बनी है। इस पर एक्ट्रेस और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया है। इस वीडियो में हेमा कह रहीं हैं- साथियों, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। यदि हम चाहते हैं कि यह लॉकडाउन जल्दी खत्म हो जाए और तीसरे लॉकडाउन की जरूरत न पड़े और ये जो छोटी-छोटी सी छूट मिली है, वह खत्म न हो तो सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा। मास्क, रूमाल और गमछा या दुपट्टा का इस्तेमाल करें।
कोरोना वारियर्स को करें सहयोग
एक्ट्रेस और सांसद ने इस दौरान कोरोना वायरस से जारी लड़ाई में फ्रंट से लड़ रहे लोगों का सहयोग करने की अपील की। हेमा ने मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सरकार का पूरा सहयोग करने की अपील की।