पटना : स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला पश्चिम बंगाल से जुड़ा है, जहां स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल कमिश्नर डॉ. बिप्लब कांति दास गुप्ता की कोरोना से मौत हो गई। डॉ. बिप्लब का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार की रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। बता दें कि उनकी पत्नी भी पॉजिटिव हैं। इधर, दिल्ली में सीआरपीएफ के 20 और जवान पॉजिटिव निकले हैं। यहां अब तक सीआरपीएफ के कुल 35 जवान संक्रमित हो चुके हैं।
मुंबई पुलिस के हेड कांस्टेबल की भी मौत
इधर, मुंबई में 52 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव हेड कांस्टेबल संदीप सुर्वे की भी कोरोना से मौत हो गई। पुलिसकर्मी की मौत पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शोक जताया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 15 अफसर समेत 96 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं।