पटना : बिहार में रविवार को कोरोना के चार और मरीज मिले। सभी मरीज गोपालगंज जिले के हैं। इनमें दो महिला और दो पुरुष हैं। पुरुषों में एक ही उम्र 19 और दूसरे की 60 है। महिला में एक की उम्र 55 और दूसरे की 60 साल है। राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए घर-घर स्क्रीनिंग अभियान के तहत इनकी पहचान हुई। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 255 हो गई है। इधर, पटना के एनएमसीएच से 11 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों में नालंदा के तीन, मुंगेर के पांच, भोजपुर-एक, बक्सर-एक और नवादा का एक मरीज है। हालांकि ये सभी 11 कोरोना योद्धा अपने-अपने घर में 14 दिन क्वारेंटाइन रहेंगे।
सूबे में अब भी हैं 197 एक्टिव मरीज
बता दें रविवार को पटना के एनएमसीएच से 11 कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद भी 197 एक्टिव मरीज हैं। इनमें सबसे ज्यादा मुंगेर, सीवान, नालंदा, पटना, कैमूर और रोहतास के मरीज हैं।