Covid-19 : डेंगू और निमोनिया की वैक्सीन बना चुकी कंपनी का दावा- कोरोना का वैक्सीन बना रहे

पटना : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने को लेकर रिसर्च चल रहा है। भारत समेत कई देशों की कंपनियां वैक्सीन बनाने से जुड़ी दावा भी कर चुकी है। इसी कड़ी में पुणे की एक कंपनी का भी नाम है। पुणे की कंपनी के मुताबिक उन्होंने कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी और सितंबर तक यह वैक्सीन तैयार हो जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों के अनुसार यह वैक्सीन मोनोक्लोनल है। बता दें कि जिस कंपनी ने कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा किया है, वह पहले डेंगू और निमोनिया की वैक्सीन बना चुकी है।

मई में शुरू होगा ट्रायल, 1000 रुपए हो सकती है कीमत
कंपनी के सीईओ आधार पूनावाला ने बताया कि वैक्सीन का ट्रायल मई में शुरू हो जाएगा। इसके सफल होने पर कंपनी इसे तैयार करेगी। कंपनी के सीईओ ने यह भी कहा कि उनका प्रयास होगा भारत में 1000 रुपए में वैक्सीन दी जा सके। करीब 2-3 करोड़ वैक्सीन बनाए जाने का अनुमान है। कंपनी के अनुसार इस पर करीब 15 करोड़ डॉलर खर्च होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *