पटना : बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट इस महीने के अंत तक आएगा। 10वीं की 75 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है। शेष उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में एक हफ्ते लगेंगे। पिछले साल रिजल्ट छह अप्रैल को ही जारी कर दिया गया था। लेकिन, इस साल नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण कॉपियों का मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ। फिर लॉकडाउन की वजह से भी मल्यांकन कार्य स्थगित हो गया। इस कारण इस साल देर से रिजल्ट जारी हो रहा है। बता दें कि इंटर का रिजल्ट 24 मार्च को ही जारी हो चुका है। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट www. bsebinteredu.in, www. biharboardonline.bihar.gov.in, bsebbihar.com पर देख सकते हैं।
हर साल करीब 20 लाख परीक्षार्थी होते हैं शामिल
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में हर साल करीब 20 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। जबकि इंटर में नौ लाख करीब विद्यार्थी परीक्षा देते हैं। पिछले साल मैट्रिक का रिजल्ट छह अप्रैल को जारी हो गया था। जबकि 2018 में 26 जून और 2017 में 17 जून को रिजल्ट जार किया गया था।