पटना : लॉकडाउन अवधि को 17 मई तक बढ़ाए जाने के बाद सोमवार से तमाम राज्यों में कई तरह की छूट दी गई है। ऐसे
में दिल्ली की शराब दुकानों के आगे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐसी भीड़ हो गई की पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।
मामला दिल्ली के चंद्र नगर और कश्मीरी गेट इलाके का है, जहां लोग ठेके के आगे धक्का-मुक्की करते हुए लाइन में लग गए
थे। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ता देख पुलिस ने हालात सुधारना चाहा, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे ऐसे में
पुलिस ने लाठियां चलाईं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से बढ़ सकती है मुसीबत
देश की गिरती अर्थव्यवस्था और आमलोगों की परेशानी को देखते हुए जिन क्षेत्र में ढील दी गई है, वहां सरकार निर्णय बदल
भी सकती है। अगर, क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ी तो केंद्र सरकार अपना फैसला वापस ले सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की दूसरी अवधि के घोषणा के समय भी यह बात कही थी।