पटना : गृह मंत्रालय से लॉकडाउन में प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजने की मिली मंजूरी के बाद कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, राजस्थान और ओडिशा के लोगों को उनके घर भेजेगी। इसके लिए कर्नाटक सरकार ने इन राज्यों के सरकार से मंजूरी मांगी है। बता दें कि विभिन्न राज्य सरकारों से मंजूरी मिलने के बाद आठ मई से 15 मई तक हर दिन कर्नाटक से अलग-अलग राज्यों के ट्रेन खुलेगी।
बैंगलुरु से पटना आएगी ट्रेन
आठ मई से बैंगलुरु से ट्रेन से हजारों बिहार पटना आएंगे। यहां से फिर वे अपने-अपने गृह जिला जाएंगे। इसमें नौकरी पेशा लोगों के अलावा भारी संख्या में विद्यार्थी भी हैं। इसको लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा तमाम तैयारियां भी की जा रही हैं। कर्नाटक से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। फिर उन्हें उनके गृह प्रखंड में क्वारेंटाइन किया जाएगा।