पटना : बिहार में कोरोना वायरस से पांचवीं मौत गुरुवार की दोपहर हुई। रोहतास जिला निवासी 70 साल के वृद्ध की मौत से दो घंटे पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जाता है कि वृद्ध को अस्थमा था और रोहतास के नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में इलाज चल रहा था। इससे पहले दो मई को सूबे में चौथी मौत हुई थी। यह मरीज पटना एनएमसीएच में भर्ती था। 45 वर्षीय व्यक्ति को कैंसर था। तीसरी मौत एक मई को पटना एनएमसीएच में ही हुई थी। यह मरीज भी कैंसर से पीड़ित था और महाराष्ट्र से लौटा था। वहीं प्रदेश में कोरोना से पहली मौत 22 मार्च को मुंगेर निवासी युवक की हुई थी।
शिवहर में मिला एक और पॉजिटिव
बिहार के शिवहर जिले में गुरुवार की दोपहर एक और कोरोना पॉजिटिव मिला। 10 साल का यह युवक शिवहर सदर का रहने वाला है। सूबे में संक्रमितों की संख्या 547 हो गई है।