पटना : राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। शुक्रवार की देर रात आई रिपोर्ट में शहर के खाजपुरा इलाके में पांच और पॉजिटिव मरीज मिले। बीएमपी से कल एक रिटायर जवान मिला था कोरोना पॉजिटिव। खाजपुरा के पास ही स्थित है बीएमपी। बीएमपी जवान की उम्र – 30, 36, 50, 52 और 57 साल है। यह इलाका पहले से ही कंटेंमेंट जोन में है। साथ ही पटना जिला रेड जोन में है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 579 हो गई है। इससे पहले आई रिपोर्ट में नालंदा में दो नए केस आए थे। दोनों पुरुषों की उम्र 31 और 45 साल है। इसके अलावा बेगूसराय में भी एक 18 साल का युवक पॉजिटिव मिला है। वहीं, भागलपुर और बांका में भी एक-एक मरीज मिले।
तीन नए जिलों में वायरस ने दी दस्तक
बता दें शुक्रवार को कोरोना वायरस ने सूबे के तीन नए जिलों में दस्तक दी। अब 38 में से 36 जिलों में यह महामारी पहुंच चुकी है। इस दिन सहरसा, सुपौल और खगड़िया में भी पॉजिटिव केस। फिलहाल जमुई और मुजफ्फरपुर में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है।