पटना : बिहार के खगड़िया जिले में भी कोरोना वायरस ने शुक्रवार की शाम दस्तक दे दिया। जिले में एक साथ चार पॉजिटिव केस मिले। चारों मरीज पुरुष हैं। इनमें चौथम प्रखंड निवासी 30 व 35 साल का व्यक्ति और खगड़िया सदर निवासी 27 और 28 साल के युवक हैं। इन चारों के अलावा पूर्वी चंपारण के शिकरगंज में आठ महीने की बच्ची और दरभंगा के सोभन निवासी 60 साल की महिला पॉजिटिव निकली है। सूबे में कोरोना वायरस की चपेट में 596 लोग आ चुके हैं।
शुक्रवार को तीन नए जिलों में पहुंचा कोरोना
कोरोना वायरस के मरीज तीन नए जिलों में मिले। सहरसा, सुपौल के बाद खगड़िया में भी पॉजिटिव केस आया। अब प्रदेश के 36 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। इससे पहले शिवहर में भी महामारी दस्तक दे चुकी है।