पटना : लॉकडाउन में मिली छूट के बाद देश में शराब की मांग काफी बढ़ गई है। दो दिन पहले ही कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बिहार में शराबबंदी को खत्म करने की मांग की थी। सूबे में शराबबंदी हटाने को लेकर कोई पहल नहीं हुई है, लेकिन दूसरे राज्यों से बिहार में शराब की खेप आने लगी है। शनिवार को एसटीएफ ने हरियाणा से आ रही दो कंटेनर अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। एसटीएफ ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो वाहनों को पकड़ा और तलाशी लेने पर शराब बरामद हुई। साथ ही एक की गिरफ्तारी भी हुई। जबकि दोनों कंटेनर के चालक और खलासी भाग गए।
प्रयागराज हाईवे पर पकड़े गए दोनों कंटेनर
हरियाणा निर्मित शराब से लदे दोनों कंटेनर को प्रयागराज हाईवे पर जब्त किया गया है। लखनऊ एसटीएफ और कानपुर के महराजपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। महाराजपुर एसओ ने बताया कि दोनों कंटेनर में तीन ब्रांड की शराब लदी है।