पटना : बिहार में कोरोना वायरस (Corona virus) की चपेट में अब तक 714 लोग आ चुके हैं। सोमवार की दोपहर में आई रिपोर्ट में तीन जिलों में नए मरीज मिले। राजधानी पटना में तीन, भागलपुर में दो और गोपालगंज में दो नए संक्रमित मिले। सभी पुरुष हैं। राजधानी पटना के अथमलगोला में 45 और 60 साल का पुरुष और बेलछी में 45 साल का पुरुष संक्रमित मिला है। भागलपुर के लोदीपुर में 21 साल का युवक और सुल्तानगंज में 40 साल का पुरुष पॉजिटिव निकला है। गोपालगंज में विजयपुर में 34 और 32 साल का पुरुष संक्रमित पाया गया है।
मुंगेर में 115 और पटना में 64 पहुंचा आंकड़ा
प्रदेश में सबसे प्रभावित जिला मुंगेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 115 हो गई है। वहीं, राजधानी पटना में 64। रोहतास में 59, बक्सर – 56, नालंदा-50, सीवान-33, कैमूर-32, बेगूसराय-31, मधुबनी-24, भागलपुर-23, भोजपुर – 20, गोपालगंज-20, औरंगाबाद-15, पूर्वी चंपारण-14, दरभंगा-11, पश्चिमी चंपारण-11, कटिहार-11, अरवल-11, खगड़िया-11, मधेपुरा-9, सहरसा-9, किशनगंज-9, सारण-8, समस्तीपुर-8, गया-8, नवादा-7, बांका-6, मुजफ्फरपुर-6, सीतामढ़ी-6, जहानाबाद-5, लखीसराय-4, अररिया-4, वैशाली-4, शिवहर-3, पूर्णिया-2, शेखपुरा-2, सुपौल-1 संक्रमित हैं।